''रोमांटिक टुकड़े'' ने जीता दर्शकों का दिल, मिली हाइएस्ट रेटिंग

11/15/2023 4:25:17 PM

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं, जो महज़ दर्शकों के मनोरंजन की दृष्टि से ही नहीं बनाई जाती हैं, बल्कि उन फ़िल्मों का निर्माण लोगों के मनोरंजन के साथ साथ उन्हें कई महत्वपूर्ण शिक्षा, संदेश देने के लिये बनाई जाती हैं| 'रोमांटिक टुकड़े' भी इसी श्रेणी की फिल्म है, जो कि इसी शुक्रवार को देश भर के 150 सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई है| फ़िल्म में भरपूर मनोरंजन का पुट है, जो अपनी अनूठी कहानी के माध्यम से दर्शकों के दिलों पर भी सीधा असर करती है| 

सिनेमा घरों में 'रोमांटिक टुकड़े' को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स है| बड़ी तादाद में लोग फ़िल्म देख भी रहे हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं| इतना ही नहीं, फ़िल्मों से जुड़ी प्रतिष्ठित रेटिंग साइट IMDB ने इस फ़िल्म “रोमांटिक टुकड़े” को 10 में से 9.7 की रेटिंग्स दी है|

वरदराज स्वामी ने बताया कि “फिल्म 'रोमांटिक टुकड़े' सिनेमा के उस सुनहरे दौर को भी दर्शाती है, जब लोग सिनेमा देखने के लिए समूह में परिवार के साथ ब्लैक टिकिट लेकर भी फिल्म देखने का सुख अनुभव करते थे| फिर समय के साथ कुछ ऐसा क्या हो गया कि आज देश में हर दिन सिनेमा हॉल बंद हो रहे हैं| सिनेमा हॉल की इस यात्रा को बहुत ही मार्मिक ढंग से दर्शाया गया है|  

इन दिनों सिनेमा घरों में दर्शकों द्वारा 'रोमांटिक टुकड़े' को मिले रहे सपोर्ट और रेस्पॉन्स को देखते हुये IMDB जैसी प्रतिष्ठित ग्लोबल रेटिंग साइट् ने फ़िल्म काफी अच्छी रेटिंग दी है| ये अपने आप में फिल्म की सफलता का संकेत हैं| फिल्म रोमांटिक टुकड़े को IMDB द्वारा दिए गये इतनी प्रभावी रेटिंग से फ़िल्म से जुड़े कलाकार और  तकनीशियन काफी ख़ुश हैं| इस फिल्म से जुड़े सबका मानना है कि उनकी मेहनत रंग लायी|

अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए  'रोमांटिक टुकड़े' के निर्देशक वरदराज स्वामी कहते हैं, " फिल्म का विषय बिल्कुल अनछुआ था, और हमने अपने अपने लेखक टीम के साथ मिलकर बहुत नये तरीके से एक्सपेरिमेंट किया है| हमें इस इस बात का पूरा यकीन था कि लोगों को हमारी यह फ़िल्म बेहद पसंद आएगी, मगर हमें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि हमारी फिल्म “रोमांटिक टुकड़े” दर्शकों के दिलों को इस क़दर छू जाएगी कि IMDB रेटिंग 9.7 हो सकती है| दूसरी तरफ फिल्म को न सिर्फ़ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, बल्कि समीक्षकों द्वारा भी इसे ख़ूब सराहा जा रहा है| एक निर्देशक के लिए इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है!"

Content Editor

Varsha Yadav