पति संग रैंप पर छाईं कपिल शर्मा शो फेम ''लॉटरी'' रॉशेल, तस्वीरों में कपल की दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री
3/15/2020 12:26:26 PM

मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में लॉटरी का किरदार निभा चुकी रॉशेल राव इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं। हालांकि उन्हें पति कीथ सिकेरा के साथ कई इवेंट्स में स्पाॅट किया जाता है। हाल ही में राॅशेल पति के साथ Bombay Times Fashion Week 2020 में पहुंची।
इस दौरान कपल डिजाइन मनीष शर्मा के लिए शोस्टॉपर बना। सामने आईं इन तस्वीरों में राॅशेल ब्लू कलर के लहंगे में खूबसूरत दिखीं।
मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और ओपन हेयर्स राॅशेल के लुक को परफेक्ट बना रहे थे। वहीं कीथ ब्लू कुर्ते और व्हाइट पैंट में हैंडसम दिखे। रैंप पर कपल ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए।
सामने आईं इन तस्वीरों में कपल की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो रॉशेल राव को बतौर आइपीएल होस्ट के रूप में पहचान मिली थी। उन्होंने लंबे समय तक आइपीएल में होस्टिंग की थी। रॉशेल बिग बॉस में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।
'द कपिल शर्मा शो' में वो 'चिंगारी' के रूप में दर्शकों से रुबरु हुई थीं। उनके उस अंदाज से फैंस काफी इंप्रेस हुए थे। लहीं कीथ की बात करें तो वह भी एक एक्टर हैं। कीथ भी राॅशेल के साथ बिग बाॅस में नजर आ चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

US अधिकारी ने कहा- भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हैदराबाद की अहम भूमिका

भारत में वापिस लौट रहा कोरोना: देश में नए मामले एक बार फिर से हजार के पार, कल की तुलना में आए 435 अधिक केस