सोनू सूद ने फिर पेश की इंसानियत की मिसाल,सड़क पर घायल मिले शख्स को गोद में लेकर दौड़े, कार से पहुंचाया हाॅस्पिटल

2/9/2022 9:33:04 AM

मुंबई: किसी की जिंदगी बचाना सच्ची इंसानित को बताता है। जान बचाने वाला भगवान से कम नहीं होता है। बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद भी भगवान से कम नहीं हैं। उन्हें कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की मदद की उसके बारे में बताते हुए शब्द तक कम पड़ जाएंगे। वहीं कोरोना के बाद भी सोनू सूद लोगों की मदद करते रहते हैं।  सोून सूद ने ना सिर्फ कई इंसानों की जिंदगियों को संवारा है, बल्कि कईयों को नई जिंदगी देने में मदद भी की है।

अनजान लोगों की मदद के लिए सबसे आगे रहने वाले बॉलीवुड सोनू सूद ने एक बार फिर ऐसा काम किया जो मिसाल बन गया। सोनू सूद ने एक घायल आदमी को गोद में उठाकर हाॅस्पिटल तक पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक घटना पंजाब के मोगा जिले के शहर के कोटकपूरा बाईपास की है।

मोगा के कोटकपूरा बाईपास पर दो गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ था।जैसे ही सोनू सूद वहां से गुजरे, तो वे खुद को रोक नहीं पाए।उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर कार में पड़े घायल शख्स को अपने टीम के लोगों की सहायता से गाड़ी से बाहर निकाला।उसे अपनी गोद में उठाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर हॉस्पिटल ले जाकर उसका इलाज भी करवाया। घायल व्यक्ति की हालत अब खतरे से बाहर है।


बताया जा रहा है कि सोनूअपनी बहन और कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद मोगा के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद मंगलवार रात वापस जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सडक पर हादसा देखा। कहा जा रहा है कि अगर युवकों को समय पर मदद नहीं मिलती तो उनकी जिंदगी के लिए खतरा हो सकता था। दरअसल दुर्घटना के बाद कार का सेंटरलॉक लग जाने की वजह से युवक गाड़ी से बाहर निकल पाने में असमर्थ थे।

वे घायल भी थे इस कारण वे किसी को मदद के लिए भी नहीं बुला पा रहे थे। वहीं सोनू सूद के इस काम की काफी तारीफ हो रही है।   घायल व्यक्ति की हालत अब खतरे से बाहर है।

Content Writer

Smita Sharma