पीच ड्रेस पहन Madrid में स्पॉट हुई रीटा ओरा, सड़क पर आइसक्रीम का मजा लेती नजर आई सिंगर
6/25/2022 4:16:25 PM

मुंबई. हॉलीवुड सिंगर रीटा ओरा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है। लुक के कारण सिंगर को अक्सर स्पॉट किया जाता है। हाल ही में रीटा को Madrid में स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो रीटा पीच ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ सिंगर ने शूज पहने हुए हैं।
लाइट मेकअप और कैप से रीटा ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। रीटा ने पर्स भी कैरी किया हुआ है।
सिंगर सड़क पर चलते हुए आइसक्रीम का मजा ले रही है। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें रीटा ओरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। रीटा फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती है, जिन्हें फैंस खूब प्यार देते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

शराब के नशे में धुत SBI का शाखा प्रबंधक समेत 5 लोग गिरफ्तार, कार से 5 बोतल विदेशी शराब बरामद

खाली जगह से मिला गला-सड़ा भ्रूण, अज्ञात पर मामला दर्ज