बाॅयफ्रेंड Taika Waititi संग स्पाॅट हुईं रीटा ओरा, मिनी स्कर्ट में 31 की हसीना ने फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स
12/12/2021 3:52:32 PM

लंदन: ब्रिटिश एक्ट्रेस रीटा ओरा अक्सर अपनी हॉट लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर रीटा की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में रीटा सिडनी की सड़कों पर अपने डायरेक्टर बाॅयफ्रेंड Taika Waititi और एक दोस्त के साथ दिख रही हैं।
लुक की बात करें तो 31 की रीटा ओरा ब्लैक क्राॅप टाॅप के साथ मैचिंग स्कर्ट में बेहद बोल्ड दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक जैकेट पेयर की है।
ओपन हेयर्स, ब्लैक शेड्स और उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। मिनि स्कर्ट में रीता अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
रीटा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही वह उनकी इन तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि रीटा सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

NSA डोभाल से मिले ब्लिंकन,कहा- वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा अमेरिका

डायरिया प्रभावित क्षेत्र में एक घर से लिए पानी के सैंपल में मिला एस्चेरिचिया कोलाई बैक्टीरिया

Corona Update: कोरोना का खत्म हुआ खतरा! 24 घंटे में आए महज 128 केस

दर्दनाक हादसे ने उजाड़ी 2 परिवार की खुशियां, मची चीख-पुकार