फैशन वीक शो में बोल्ड अंदाज में पहुंची रीता ओरा, डीप नेक जंपसूट में दिखे क्लीवेज
3/5/2020 3:05:33 PM

लंदन. हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर रीता ओरा बोल्ड फैशन लिए बखूबी जाना जाती हैं। एक्ट्रेस किसी की प्रवाह बिना बोल्ड एंड हॉट लुक को कैरी करती हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल होते ही तहलका मचाती हैं। हाल ही में एक बार फिर रीता अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं।
बता दें एक्ट्रेस की ये तस्वीरें मिउ मिउ पेरिस फैशन वीक शो की हैं, जहां वो बोल्डनेस फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
लुक की बात करें तो इस दौरान 29 की रीता न्यूड कलर के जंपसूट में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने व्हाइट एंड ब्राउन गम बूट्स और ब्लू ग्लव्स के साथ टीम-अप किया हुआ है।
बता दें एक्ट्रेस का ये लुक इतना बोल्ड है कि देखने वाले के होश उड़ जाएं। ब्रा-लेस जंपसूट में से एक्ट्रेस के क्लीवेज भी साफ नजर आ रहे हैं।
चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और मैसी ब्राउन हेयर्स उनके लुक को और भी अट्रैक्ट बना रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

NSA डोभाल से मिले ब्लिंकन,कहा- वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा अमेरिका

डायरिया प्रभावित क्षेत्र में एक घर से लिए पानी के सैंपल में मिला एस्चेरिचिया कोलाई बैक्टीरिया

Corona Update: कोरोना का खत्म हुआ खतरा! 24 घंटे में आए महज 128 केस

दर्दनाक हादसे ने उजाड़ी 2 परिवार की खुशियां, मची चीख-पुकार