रीता भादुड़ी के निधन से टीवी इंडस्ट्री को लगा गहरा सदमा, ट्वीट्स कर जताया दुख

7/17/2018 1:52:55 PM

मुंबई: एक्ट्रेस रीता भादुड़ी की मौत की खबर सुन पूरी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। कई टीवी कलाकारों ने दिवंगत अभिनेत्री के अचानक निधन पर दुख जाहिर किया है। टीवी कलाकारों में - अनुप सोनी, विवेक दहिया और शिशिर शर्मा ने इंडस्ट्री में को हुए इस बड़ी क्षति के लिए दुख जताया है।

 

 

We deeply regret to inform you that Reeta Bhaduri has departed for her journey beyond. The funeral rites will be held on...

Posted by Shishir Sharma on Monday, July 16, 2018

 

बता दें कि अभिनेत्री को स्टार भारत के शो 'निमकी मुखिया' में 'इमर्ती देवी' का किरदार निभाते हुए देखा गया था। रीता 10 दिनों से किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती काराई गई थीं। रीता लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं।

 

रीता भादुड़ी ने अपने करियर में टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया था। वह 1970-90 के बीच कई बॉलीवुड फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के रूप में दिखाई दीं। फिल्म 'सावन को आने दो' और 'राजा' में उन्हें खास पहचान मिली। रीता को फिल्मफेयर की तरफ से सहायक अभिनेत्री के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

 


उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें 90 के दशक के हिट शो 'एक महल हो सपनो का', 'अमानत, 'हम सब बाराती', 'हसरतें' शामिल हैं। रीता भादुड़ी ने रुबीना दिलाइक के पहले शो 'छोटी बहू' में 'शांतिदेवी पुरोहित' का किरदार निभाया था। आखिरी बार रीता भादुड़ी को स्टार भारत के टीवी शो 'निमकी मुखिया' में 'इमर्ती देवी' का किरदार निभाते हुए देखा गया।


PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News