न्यू यॉर्क सिटी में A$AP संग मस्तमौला सी स्पॉट हुईं रिहाना, हाथ में स्नेक प्रिंट लिए अपने ही ध्यान में दिखीं सिंगर
8/24/2022 11:32:12 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना अपने लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें हर दूसरे दिन बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के साथ सिटी में आउटिंग के दौरान स्पॉट किया जाता है। बीते मंगलवार एक बार फिर कपल को एक साथ न्यू यॉर्क सिटी में स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान रिहाना ब्लू कलर की स्पोर्ट्स जर्सी के साथ साथ चैक ट्राउजर पहने दिख रही हैं।
इसके साथ उन्होंने चेहरे पर ब्लैक शेड्स लगाए हुए हैं और ब्लैक शूज पेयर किए हैं। हाथों में स्नेक प्रिंट पर्स कैरी किए रिहाना अपने ही ध्यान में चल रही हैं।
वहीं रिहाना के बॉयफ्रेंड A$AP Rocky व्हाइट टी और प्रिंटेड ट्राउजर में डैशिंग पोज दे रही हैं।
बता दें, रिहाना ने इसी साल मई में A$AP के बेटे को जन्म दिया। कपल ने अपने अभी तक अपने बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया है और न ही उसकी झलक दिखाई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

प्रधानमंत्री मोदी कल भोपाल दौरे पर आएंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

उदयभान के बयान से कांग्रेस की असलियत आई जनता के सामने, 2024 के चुनाव में उन्हें मिलेगा करारा जवाब

राजस्थानः PM मोदी आज दादिया में ‘‘परिवर्तन संकल्प महासभा' को करेंगे संबोधित, महिलाएं करेंगी पुष्पवर्षा

सुजानपुर काॅलेज में पहली बार वोटिंग से चुनी पीटीए, शशिपाल बने अध्यक्ष