रिद्धि डोगरा ने बयान किया दर्द, बोली- टीवी एक्ट्रेस होने के कारण हर जगह झेलना पड़ा रिजेक्शन

7/6/2021 5:21:58 PM

मुंबई. एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा कई टीवी शोज में काम कर चुकी है। रिद्धि ने अपने करियर की शुरूआत साल 2007 में शो 'झूमे जिया रे' से की थी। अब हाल ही में रिद्धि ने ओटीटी में डेब्यू किया है। 'द मैरिड वुमन' वेब सीरीज में नजर आई है। हाल ही में रिद्धि ने एक इंटरव्यू में टीवी एक्ट्रेस होने के कारण रिजेक्शन झेलने के बारे में बात की है।


रिद्धि ने कहा- एक टीवी एक्ट्रेस होने के कारण हर मीडियम पर रिजेक्शन झेलना पड़ा। हां, हमेशा हुआ है। ऐसा कई बार हुआ है। यह बहुत ही दुख की बात है। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ अन्य मीडियम में ही होता है। टीवी में भी होता है। टीवी में वो कहते हैं- 'ओह, तुमने पिछले सीरियल में यह किया था तो अब तुम यह नहीं कर सकतीं। क्यों? तो रिजेक्शन हर जगह झेला है।'


रिद्धि ने आगे कहा- 'मुझे ऐसा लगता है कि यह क्रिएटिव लोगों, कास्टिंग एजेंट या फिर उन लोगों पर कॉमेंट है जो कहानियां लिख रहे हैं और ऐसी बातें बोल रहे हैं। यह दिखाता है कि क्रिएटिव अप्रोच के मामले में वो लोग कितने सीमित हैं। आपको अपने काम पर ही विश्वास नहीं है। आपको नहीं लगता है कि यह इतना अच्छा लिखा गया है कि हां ये इंसान इसे अच्छी तरह से पुल ऑफ कर सकता है, निभा सकता है या मैं इसे पूरा करके दिखाऊंगा या दिखाऊंगी। पर ऐसा नहीं होता।'


इसके अलावा रिद्धि ने कहा- ये देखकर अपने जैसे स्टार्स नहीं बल्कि उन क्रिएटिव लोगों के लिए दुख होता है जो यह सोचते हैं। ओह आपने ये कर लिया तो अब आप ये नहीं कर सकते। उनकी अप्रोच सीमित है। अगर मौका मिला तो मैं टीवी पर और भी काम करना चाहूंगी। उनसे पूछा गया क्या वह डेली सोप करेंगी, तो रिद्धि ने कहा, 'हां क्यों नहीं। मुझे टीवी से बहुत प्यार है। कुछ समय पहले मैं अपने दोस्तों को बता भी रही थी कि मुझे रोजाना सेट पर जाना अच्छा लगता है क्योंकि टाइम एकदम फिक्स्ड रहता है। मुझे सुबह 9 बजे जाना है और रात को 9 बजे आ जाना है। मेरा लंच और स्नैक्स भी पैक होंगे। एक एक्ट्रेस के लिए उस तरह की स्टेबिलिटी होना बहुत जरूरी है, जो आजकल बहुत ही कम दिखती है।'

Content Writer

Parminder Kaur