दिवंगत ऋषि कपूर के बर्थडे पर बेटी रिद्धिमा को आई पिता की याद, बोलीं ''मुझे पता है आप इस टूटे हुए दिल में रहते हैं''
9/4/2020 11:58:34 AM

मुंबई. बॉलीवुड दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर का आज बर्थडे है। अगर एक्टर आज हमारे बीच में होते तो वो अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट करते। एक्टर के इस खास दिन पर उनके चाहने वाले देर रात से ही उनकी यादों को ताजा कर रहे हैं और उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी का भी पोस्ट सामने आया है। जिसमें उन्होंने बेहद खास अंदाज में अपने पापा के लिए मैसेज लिखा है और कई फोटोज शेयर की हैं।
रिद्धिमा ने अपने पापा के साथ वाली कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''पापा, वो कहते है कि जब आप किसी को खोते हो तो आप उसके बिना रह नहीं पाते, आपका दिल बुरी तरह से टूट जाएगा। लेकिन मैं जानती हूं कि आप इस टूटे हुए दिल में रहते हैं और जहां हमेशा रहोगे।''
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Sep 3, 2020 at 11:20am PDT
रिद्धिमा ने आगे लिखा, ''मैं जानती हूं कि आप ऊपर से हम सब को देख रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे होंगे कि आप हम उसी सिस्टम से जी रहे हैं जो आपने इंस्टॉल किया है। आपने मेरे को दया का गिफ्ट दिया, मुझे रिश्तों की वेल्यू सिखाई और मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं। मैं आपको हर दिन याद करती हूं और हमेशा प्यार करती रहूंगी। आज आपको सेलिब्रेट कर रही हूं और हमेशा करूंगी- हैप्पी बर्थडे।''
रिद्धिमा ने जो तस्वीरें शेयर की है तस्वीरें रिद्धिमा के बचपन से लेकर बड़े होने तक की है, जहां ऋषि कपूर हर फोटो में उनके साथ नजर आ रहे हैं।
साथ ही उनकी पूरी फैमिली भी नजर आ रही है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और फैंस रिद्धिमा के इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें ऋषि कपूर 30 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया से अलविदा कह गए थे। उनके निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी