मंगेतर ने किया था PAK एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो लीक, पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बोलीं-''लोग ऐसी बातें नहीं भूलते..कब्र तक जाएगा साथ''
11/14/2022 10:15:00 AM

मुंबई: पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा इस्फहानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। रिदा इस्फहानी ने हाल ही में कॉमेडियन नादिर अली के पॉडकास्ट में एक बड़े राज से पर्दा उठाया। पहली बार रिदा ने अपने लीक हुई प्राइवेट वीडियो पर बात की। रिदा ने कहा कि उनके एक्स मंगेतर ने ये वीडियो लीक किया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उनकी इमेज को तार-तार किया गया था।
मालूम हो कि एक्ट्रेस रिदा साल 2016 में अपने प्राइवेट वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। रिदा ने उस वक्त इस वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं दिया था लेकिन अब उन्होंने बताया है कि इसी वीडियो के चलते उनकी सगाई टूटी और उनकी इमेज को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा।
नादिर अली से पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रिदा ने कहा- 'मैं आपसे इस बारे में कह सकती हूं क्योंकि मुझे लगता है आप लड़कियों की रिस्पेक्ट करते हैं। अगर आपके विश्वास के साथ ही खिलवाड़ किया जाए तो वो इंसानियत के खत्म होने जैसा है। मैं कहूंगी कि ये अल्लाह की मर्जी से ही होता है जो आपको वक्त-वक्त पर दिखाता है कि किसका कैसा चेहरा है। कभी-कभी ये सजा सबके सामने और जल्दी दे दी जाती है क्योंकि अल्लाह नहीं चाहता कि कोई खास गुमराह हो।'
अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा-'खैर, मेरे भरोसे के साथ भी खेला गया।मैंने अपने पेरेंट्स को उससे शादी करने के लिए मनाया था। मेरा माइंडसेट ऐसा है कि मैं एक ही शख्स के साथ रहना चाहती हूं जिससे प्यार करूं उसी से शादी। वो इतना अमीर नहीं था उसने मुझे प्रपोज किया और मैं मान गई। हमारी सगाई के तीन महीने बाद उसने हमारी पिक्चर्स को ऑनलाइन लीक कर दिया। तब मैं यूएस में थी। लोगों ने मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की गुजारिश की लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि ये उसकी करनी थी। इसी के साथ मुझे जीना है और कब्र में भी इसे ही साथ लेकर जाना है।'
रिदा ने कहा- 'लोग ऐसे मसलों को भूलते नहीं हैं।वो आपको आपके पास्ट में की हुई मिस्टेक के लिए हर पल कोसते रहते हैं। मुझे कई प्रोजेक्ट्स से भी निकाल दिया गया था। मैंने उसे कई एजेंसी के जरिए कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की क्योंकि मुझे आइडिया ही नहीं था, ये क्या हुआ और क्यों हुआ। उसने बहुत बुरा किया था। मैं अपने प्यार करने वालों के सामने शर्मिंदा हुई थी जिन्होंने मेरे लिए कभी बुरा नहीं सोचा था वो लोग कितने दुखी थे।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ