हिजाब विवाद को लेकर मचे हंगामे पर बोलीं ऋचा चड्ढ़ा- 'मैं ऐसी घटनाओं पर थूकती हूं', एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी निकाली अपनी भड़ास
2/10/2022 1:40:08 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. भारत के कर्नाटक राज्य में मुस्लिम लड़कियों के स्कूलों के अंदर हिजाब पहनने को लेकर विवाद काफी गर्माया हुआ है। हिजाब विवाद का खूब राजनीति हो रही है। वहीं स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म को लेकर मचे इस बवाल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, कमल हासन और ऋचा चड्ढा जैसे तमाम स्टार्स का भी रिएक्शन सामने आया है।
Raise your sons better! A bunch of ugly, cowards attacking a lone woman in a pack and feeling proud of it ? WHAT LOSERS! Shameful. They'll be jobless, more frustrated and penniless in a few years. What poor upbringing! No sympathy, no redemption for them. I spit on your kind. https://t.co/tvsdBwREZO
— RichaChadha (@RichaChadha) February 8, 2022
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर हिजाब पहने छात्रा का वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लड़के उनके विरोध में जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- अपने लड़कों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएं। कायरों का एक झुंड अकेली छात्रा पर हमला करने को गर्व समझ रहा है। लूजर्स क्या हैं, ये शर्मनाक है। आने वाले कुछ सालों में ये सभी जॉबलेस, निराश और दरिद्र हो जाएंगे। क्या है गरीब परवरिश। ऐसों के लिए कोई सहानुभूति नहीं कोई मुक्ति नहीं। मैं इस तरह की घटनाओं पर थूकती हूं।
भेड़िये ! https://t.co/GnceytfDXL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 8, 2022
Shameful state of affairs.. https://t.co/5vWxDbnyAm
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 8, 2022
वहीं ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस घटना को शर्मनाक बताया और छात्रा को घेरने वाले लड़कों को भेड़िया कहा।
கர்நாடகாவில் நடப்பது கலக்கத்தைத் தூண்டுகிறது. கள்ளமில்லா மாணவர்கள் மத்தியில் மதவாத விஷச் சுவர் எழுப்பப்படுகிறது. ஒற்றைச் சுவர் தாண்டியிருக்கும் பக்கத்து மாநிலத்தில் நடப்பது தமிழ்நாட்டுக்கும் வந்துவிடக் கூடாது. முற்போக்கு சக்திகள் மேலும் கவனமாக இருக்க வேண்டிய காலம் இது.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 9, 2022
साउथ एक्टर और राजनेता कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा, "कर्नाटक में जो हो रहा है वह मुझे परेशान कर रहा है। निर्दोष छात्रों के बीच सांप्रदायिकता की जहरीली दीवार खड़ी की जा रही है। हमारे पड़ोसी राज्य में जो हो रहा है वह तमिलनाडु व अन्य राज्यों में नहीं फैलना चाहिए। ये पहले से ज्यादा सतर्क रहने का समय है।"
वहीं इससे पहले बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'स्कूल शिक्षा के लिए हैं यहां धार्मिक मुद्दा मत बनाइए। हर स्कूल की अपनी यूनिफॉर्म है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। आपको जो भी पहनना है स्कूल के बाहर पहनिए।'
कैसे शुरू हुआ हिजाब विवाद
हिजाब विवाद की शुरुआत कर्नाटक से हुई थी, जहां कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया कि हिजाब पहनने के चलते उन्हें कैंपस और क्लास में प्रवेश नहीं करने दिया गया। हिजाब को लेकर प्रदर्शन पिछले महीने कर्नाटक के उडुपी में सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी महिला कॉलेज से शुरू हुआ था। कॉलेज की छह छात्राओं ने आरोप लगाया गया कि हिजाब पहनने के चलते उन्हें क्लास में एंट्री देने से मना कर दिया गया।
वहीं 5 फरवरी, 2022 को राज्य सरकार ने कर्नाटक एजुकेशन एक्ट 1983 की धारा 133(2) को लागू कर दिया। इसके मुताबिक, सभी छात्र-छात्राओं को तय ड्रेस कोड पहनकर ही आना होगा। वहीं निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स को भी तय यूनिफॉर्म ही पहनकर आनी होगी। आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर किसी स्कूल या कॉलेज में कोई ड्रेस कोड नहीं है तो स्टूडेंट्स ऐसे कपड़े पहनकर नहीं आ सकते जिससे सामुदायिक सौहार्द्र, समानता और शांति व्यवस्था को खतरा हो। इसके बाद से कई स्टूडेंट्स स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पहनने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इसके विरोध में कई छात्र भगवा स्कार्फ पहनकर उनका विरोध कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP: देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर, प्रेमी की मौके पर मौत... युवती की हालत गंभीर

Recommended News

आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी, जानें कैसे करें पूजा

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, जानें कितने मरीज आए पॉजिटिव

हिमाचल में कोराेना के 64 नए पॉजिटिव मामले, लाहौल-स्पीति में 86 दिन बाद 2 लोग पॉजिटिव