शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा,बोलीं-''अच्छा है वो केस कर रही है,आदमी की गलती के लिए औरत जिम्मेदार क्यों?''

8/1/2021 9:22:41 AM

मुंबईः बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस वक्त अपनी जिंदगी के बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं। शिल्पा के पति राज कुंद्रा को अश्लील  फिल्म बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक लंबी पूछताछ के बाद 19 जुलाई को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर लोग राज से ज्यादा शिल्पा को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बी-टाउन स्टार्स ने भी शिल्पा से दूरी बना ली। लेकिन अब  धीरे-धीरे लोग उनके समर्थन में खड़े हो रहे हैं।

लंबे समय से इस मुद्दे पर चुप्पी साधे स्टार्स ने अब शिल्पा को सपोर्ट करना शुरु कर दिया है। सबसे पहले हंसल मेहता ने शिल्पा के समर्थन में उतरे थे। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए शिल्पा शेट्टी के समर्थन में कई ट्वीट्स किए। हंसल मेहता के बाद अब ऋचा चड्ढा ने भी शिल्पा शेट्टी का सहयोग किया है।

उन्होने ट्वीट करके कहा कि अच्छा है शिल्पा शेट्टी ने केस किया।अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली ऋचा चड्ढा ने हंसल मेहता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-'हमने ये एक खेल बना लिया है कि जब भी किसी मर्द की गलती होती है तो हम उसकी जिंदगी में जो औरत है उसे हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहरा देते हैं। अच्छा है वो केस कर रही है।' उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 

अपने ट्वीट हंसल मेहता ने लिखा था-'अगर आप शिल्पा शेट्टी का समर्थन नहीं कर सकते तो कम से कम उन्हें अकेला छोड़ दो। थोड़ी इंसानियत रखे और प्राइवसी दीजिए।  ये बहुत गलत बात है कि, बिना कोर्ट के फैसला आए लोग किसी को भी गुनहगार बता देते हैं।'


स्टार्स की चुप्पी पर हंसल मेहता ने कसा था तंज 

हंसल मेहता ने अपने एक ट्वीट में लिखा था-'यहां पर चुप रहना एक तरह का पेटर्न बन गया है। अच्छे वक्त में पार्टी करने और खुशी मनाने के लिए सब साथ में खड़े होते हैं। लेकिन जैसे ही खराब वक्त होता है तो सन्नाटा छा जाता है और उस शख्स को बिलकुल ही अलग कर दिया जाता है। फिर इससे किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आखिर में सच क्या है और क्या नहीं।'

शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार यानी 29 जुलाई को 29 मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि केस दर्ज करवाया था। शिल्पा शेट्टी ने कहा है इस केस में झूठी रिपोर्टिंग के जरिए उनकी छवि खराब की जा रही है। वहीं इस मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा है कि सूत्रों के हवाले से अगर मीडिया खबर चला रहा है कि तो वो गलत कैसे है। हाईकोर्ट ने कहा था-'आपके क्लाइंट के पति के खिलाफ एक मामला है और इसमें यह अदालत किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं करेगी। आप का क्लाइंट कोई भी हो सकते हैं, लेकिन मानहानि के लिए एक कानून है।'
 

Content Writer

Smita Sharma