दलित एक्टर्स को मेरिटलैस कहने के आरोप पर ऋचा चड्ढा ने पेश की सफाई, बोलीं ''शर्मनाक झूठ...मैं ब्राह्मण नहीं हूं''

1/20/2021 1:01:44 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस सविवादों में घिर गई हैं। बीते दिनों एक कुश अम्बेडकरवादी नाम के ट्विटर हैंडल से एक शख्स ने ऋचा चड्ढा पर दलित एक्टर्स को मेरिटलेस कहने का आरोप लगाया था। अब हाल ही में खुद पर लगे इन आरोपों पर ऋचा ने चुप्पी तोड़ी है और जोरदार जवाब दिया है।


दरअसल, कुश अम्बेडकरवादी नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा था, 'ऋचा चड्ढा ने कहा कि दलित एक्टर मेरिटलेस हैं। ऋचा ने अम्बेडकर की फोटो लगी टी-शर्ट सिर्फ अम्बेडकर को बेचने के लिए पहनी थी। बाकी उसके अंदर ब्राह्मणवाद का जहर पूरी तरह भरा है।'


अब एक्ट्रेस ने उस शख्स के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं, कहीं भी नहीं कहा है! झूठ बोलना बंद करो। मुझे उस पर मेरे आइकन के साथ टी-शर्ट पहनने के लिए तुम्हारी मान्यता की जरूरत नहीं है। ये शर्मनाक झूठ है। अम्बेडकर मेरे भी आइकन हैं, उनकी टी-शर्ट पहनना, मेरा भी अधिकार है और मैं ब्राह्मण नहीं हूं, जान‌‌ लें।' 


ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।  


बता दें, बीते कुछ दिनों पहले ऋचा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का ट्रेलर के रिलीज हुआ था। हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ हिंसक धमकियों से भरी मुहीम चल रही है। एक कथित नेता ने खुले तौर पर ऋचा चड्डा मौत की धमकी भी दी है और ऋचा की जीभ काटने वाले को ईनाम देने का भी ऐलान किया है। लेकिन एक्ट्रेस ने भी धमकियों पर न डरने की बात कही है। 


 

 

 

 

suman prajapati