निकाह के बाद ऋचा चड्ढा ने फ्लाॅन्ट किया 3 लाख का मंगलसूत्र, लोगों ने दिए बुर्का-हिजाब पहनने के ताने
10/8/2022 10:54:26 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल अब पति-पत्नी बन चुके हैं। करीब 10 सालों से एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। कपल ने हाल ही में मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की थीं। वहीं अब नई नवेली दुल्हनिया ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह शादी के बाद अपना ब्यूटिफुल मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
लुक की बात करें तो ऋचा कलरफुट आउटफिट में स्टनिंग में लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप,आईशैडो के साथ ग्लोइंग लिपस्टिक से लुक को पूरा किया था। ट्रेंडी ईयररिंग्स और स्टाइलिश माथा पट्टी ऋचा के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।
इन सब तस्वीरों में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था उनका खूबसूरत सा मंगलसूत्र। ऋचा ने बुल्गारी ब्रैंड का मंगलसूत्र पहना है जिसकी कीमत करीब 3 लाख है। तस्वीरें शेयर कर ऋचा ने लिखा- ये हफ्ता काफी खुशियों से भरा रहा। हमने जमकर सेलिब्रेशन किया। फैंस ऋचा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
कपल के प्यार को दिया लव जिहाद का नाम
ट्विटर पर भी #RichaChadha और #AliFazal ट्रेंड हो रहा है। एक तरफ कपल के फैंस उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं। दूसरी ट्रोलर्स ने कपल को हिंदू-मुस्लिम शादी के लिए ट्रोल करना शुरू दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ट्विट्र पर इस प्यार को लव जिहाद कह रहे हैं। देखें यूजर्स के कमेंट..
बता दें कि ऋचा और अली ने करीब ढाई साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। इस बात का खुलासा हाल में हुआ। शादी और रिसेप्शन पार्टी को लेकर प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा-'ऋचा चड्ढा और अली फजल की कानूनी रूप से शादी को 2.5 साल हो चुके हैं, जब उन्होंने अपनी शादी को रजिस्टर किया था।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी