यूजर्स ने अली फजल की बजाय पाकिस्तानी सिंगर अली जफर को बना दिया ऋचा चड्ढा का शौहर,एक्ट्रेस बोलीं-वो पहले से ही शादीशुदा
9/13/2022 1:38:36 PM

मुंबई: बाॅलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही शादी रचाने वाले हैं। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन इसी महीने के अंत में यानि 30 सितंबर को शुरू होंगे। वहीं 6 अक्टूबर को दोनों सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे।
कपल की शादी की खबर इस समय हाॅट टाॅपिक बनी हुई है। इसी बीच एक शख्स ने शादी की खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए अली फजल की जगह पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर को ऋचा चड्ढा का शौहर बता दिया। इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, शख्स ने अली फज़ल को अली जफर समझ लिया और ट्वीट करते हुए लिखा-@AliZafarsays और @RichaChadha की शादी 6 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। रिसेप्शन 7 अक्टूबर को मुंबई में होगा।'
इस ट्वीट को देख ऋचा ने लिखा-'अली जफर एक पाकिस्तानी गायक और एक्टर हैं जो पहले से ही शादीशुदा हैं।' इसके साथ उन्होंने हैरानी वाली इमोजी बनाई थी।
ऋचा और अली के प्री-वेडिंग फंक्शन दिल्ली में 30 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इसके बाद शादी के फंक्शन्स करीब 3 दिनों तक चलेंगे। कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी 1 अक्टूबर को होगी। ये भी बताया गया है कि अली फजल और ऋचा चड्ढा अपने दोस्तों और परिवार के लिए 2 अक्टूबर को वेडिंग पार्टी होस्ट करेगा। दिल्ली में 3 दिन के जश्न के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल मुंबई में बाकी रस्में निभाएंगे।
मतलब दिल्ली में प्री वेडिंग फंक्शन्स के बाद ऋचा और अली मुंबई में बाकी रस्में निभाएंगे मतलब दिल्ली में प्री वेडिंग फंक्शन्स के बाद ऋचा और अली 6 अक्टूबर को मुंबई में सात फेरे लेंगे। 7 अक्टूबर को बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए कपल का ग्रैंड रिसेप्शन होगा।
ऋचा और अली को 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर अपनी शुरुआती मुलाकात के बाद प्यार हो गया था। अली ने 2019 में ऋचा को प्रपोज करने पहले सात साल तक डेट किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ FIR दर्ज, शराब के नशे में पत्नी पर फेंका कुकिंग पैन...की मारपीट

Recommended News

मुंगेर में नि:शुल्क शुरू हुई कैंसर रोग स्क्रीनिंग, अबतक मिले 100 पॉजिटिव मरीज

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू

असंतुलित होकर पेड़ से टकराने के बाद खेतों में पटली कार, 2 की मौत

UP Crime: फतेहपुर में किसान मजदूर की गोली मारकर हत्या, जंगल में घात लगाकर बैठे थे शातिर