ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज, बोली- न ऑक्सीजन, न बेड, न अर्थी के लिए लकड़ी और हम सुपरपावर कैसे

4/22/2021 1:18:15 PM

मुंबई. कोरोना वायरस के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। जिन्हें संभाल पाना मुश्किल हो गया है। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है।

PunjabKesari
ऋचा चड्ढा ने कहा- 'आप कुछ भी कह सकते हैं- जैसे हमारे पास 20 स्मार्ट शहर हैं, हम सुपरपावर बन जाएंगे, हमारे पास 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था और नौकरियां होंगी! आप जो भी कहना चाहते हैं, कह सकते हैं क्योंकि यह सच नहीं है। सच यह है कि हमारे पास ऑक्सीजन सिलिंडर्स, दवाइयां, बेड्स, वैक्सीन और श्मशान में जलाने के लिए लकड़ियां नहीं हैं।' फैंस इस ट्वीट को खूब लाइक कर रहे हैं।

बता दें कोरोना का प्रकोप लोगों पर बरस रहा है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां और वैक्सीन की कमी सामने आ रही है। हाल ही में वैक्सीन की कीमत का भी ऐलान कर दिया गया है। जिससे आम लोग और स्टार्स बहुत गुस्सा है और सरकार को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News