बाबरी केस में 32 आरोपी हुए बरी तो ऋचा से लेकर गौहर खान दिखीं नाखुश, बोलीं ''ये तो हम सभी पर ही मजाक है''

9/30/2020 5:05:24 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. लखनऊ की सीबीआई अदालत ने बाबरी केस में दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। न्यायाधीश एस के यादव ने य़े फैसला सुनाते हुए कहा बाबरी मस्जिद का गिरना कोई पूर्व नियोजित घटना नहीं थी। कोर्ट के इस फैसले बाद राजनीति काफी गर्माई हुई है, लोग ट्विट्स के जरिए इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड स्टार्स के रिएक्शन्स भी सामने आए हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से लेकर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।


अनुभव ने सीधे लालकृष्ण आडवाणी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, 'लालकृष्ण आडवाणी आपको बहुत-बहुत बधाई, अब आप देश की आत्मा पर एक खूनी रेखा खींचने के आरोप से बरी हुए। भगवान आपको लंबी उम्र दे।'

 

कोर्ट के इस फैसले से एक्ट्रेस गौहर खान भी नाखुश दिखाई दीं। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'ये तो स्वभाविक है। वो तो एक भूकंप था, ये तो हम सभी पर ही मजाक है।'



वहीं ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'इस जगह से ऊपर भी एक अदालत है, यहां देर है अंधेर नहीं।'


एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस विषय में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने लिखा, 'बाबरी मस्जिद ख़ुद ही गिर गया था।' 


 

suman prajapati