Corona Crisis: 3 महीनों से दिल्ली के डॉक्टर्स को वेतन न मिलने पर ऋचा चड्ढा ने उठाई आवाज

6/12/2020 9:47:39 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना वॉरियर्स इस महामारी के शुरूआती दिनों से इससे जंग लड़ रहे हैं। डॉक्टर्स कोरोना मरीजों को ठीक करने में अपनी जान की प्रवाह किए बिना अपना फर्ज निभा रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें तीन महीनों से सैलरी न मिलने के कारण दिक्कत आ रही है, उनके लिए भी घर चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दिल्ली के डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सवाल उठाया है। 


दरअसल दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा लिखा हुआ लेटर ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पिछले तीन महीनों से सैलनी नहीं मिलने का जिक्र किया गया है और सामूहिक इस्तीफे की बात की गई है।

 

ये ट्वीट देखते हुए ऋचा ने रिट्वीट करते हुए लिखा, महामारी के दौरान डॉक्टरों को उनकी सैलरी क्यों नहीं दी जा रही है?'


बता दें ये पहली बार नहीं है जब ऋचा ने किसी मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई हो, वो अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखती हैं। कोरोना काल में एक्ट्रेस इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए भी आगे आ चुकीं हैं।


 

 

 

 

Edited By

suman prajapati