शादी के बाद रिया कपूर की पहली पोस्ट, आलता लगे पैरों को यूं फ्लाॅन्ट करती दिखीं नई नवेली दुल्हन
8/16/2021 10:32:45 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने 14 अगस्त की रात बाॅयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी रचाई। रिया कपूर ने करण बूलानी संग अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले में सात फेरे लिए। रिया कपूर की इस शादी में दोनों के परिवार के अलावा कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। हर कोई इस न्यूलीमैरिड कपल की शादी की तस्वीर देखने को बेताब है। लेकिन इस कपल की एक भी तस्वीर सामने नहीं हैं।
इसी बीच रिया ने शादी के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है। शेयर की इस तस्वीर में रिया अपने आलता लगे पैरों को फ्लाॅन्ट कर रही हैं। कहा जा रहा है कि ये तस्वीर करण के घर पहुंचने के बाद की है, जब उनका गृहप्रवेश हुआ तब की ये फोटो बताई जा रही है। हालांकि तस्वीर में रिया का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, फिर भी ये तस्वीर फैंस के बीच छा गई है।
बता दें कि करीब 3 साल पहले रिया और करण के रिश्ते पर पहली बार सोनम कपूर ने मुहर लगाई थी। सोनम ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनम ने कहा था कि रिया करण को 13 साल से डेट कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार आयशा फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। इतना ही नहीं 2013 में वैसे करण और रिया शादी करने वाले थे, ये वो वक्त था जब सोनम की शादी नहीं हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस वक्त करण और रिया की शादी दिसंबर की किसी डेट के लिए फिक्स तक हो गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त