''कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता,मुझे मर जाना चाहिए'' :इंद्रजीत चक्रवर्ती

9/9/2020 11:00:16 AM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अरेस्‍ट कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद एक्ट्रेस के वकील सतीश मानश‍िंदे ने रिया के लिए जमानत की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया।

मंगलवार की रात रिया को एनसीबी के दफ्तर में बने लॉकअप में ही रखा गया। वहीं अब बेटी की गिरफ्तारी पर रिया के पिता यानि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कुछ ट्वीट्स किए हैं।

 

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा-'कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। मुझे मर जाना चाहिए।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा-"बगैर किसी सबूत के पूरा देश रिया को फांसी पर लटकाने को तुला है।"

 

इसके अलावा, जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिया चक्रवर्ती के पिता ने एक और ट्वीट किया-'रिया की जमानत याचिका खारिज हो गई है। अगली याचिका गुरुवार को सेशलन कोर्ट में डाली जाएगी।'

इसके अलावा इंद्रजीत ने उस कोट को भी शेयर किया, जो बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शेयर किए। यह कोट रिया की टीशर्ट पर लिखा हुआ था। उन्होंने लिखा-"गुलाब लाल होते हैं। बैंगनी नीला होता है। चलो पितृसत्ता को तोड़ते हैं। मैं और तुम। रिया के लिए न्याय।"

बता दें कि  इससे पहले इंद्रजीत चक्रवर्तीने बेटे शौविक की गिरफ्तारी पर भी एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था-'मुबारक हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मुझे उम्मीद है अगली मेरी बेटी होगी। और मैं नहीं जानता कि इसके बाद और कौन-कौन होने वाला है। आपने एक साधारण परिवार को खत्म कर दिया है, सब कुछ इंसाफ के अंतरगत हो रहा है, जय हिंद।'

Smita Sharma