सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस: 20 साल के लिए जेल की सलाखों के पीछे जा सकती है रिया!

9/13/2020 1:55:05 PM

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग्स मामले में एनसीबी ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने लगातार तीन दिन तक रिया से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया था। अब रिया मुंबई की भायखला जेल में कैद है। मुंबई की सेशन कोर्ट ने रिया की याचिका को खारिज कर दिया था। फिलहाल रिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। इसी बीच हाल ही में खबर सामने आ रही है कि रिया चक्रवर्ती को 20 साल की सजा हो सकती है।

PunjabKesari
एनसीबी के एक अधिकारी ने इस बात का दावा किया है। मीडिया से बात करते हुए एनसीबी के अधिकारी ने बताया एनसीबी  के पास रिया के खिलाफ पक्के सबूत मौजूद हैं। अभी तो रिया की बेल नामंजूर हुई है इसलिए इस केस में फिलहाल ट्रायल ही चलेगा। चार्जशीट फाइल करने के लिए एनसीबी के पास 180 दिनों का समय है। इस दौरान एनसीबी ड्रग की कमर्शियल क्वांटिटी की पूरी जांच करेंगी। उसके बाद ही एनसीबी कोर्ट में सबूत पेश करेगी।'

PunjabKesari
 एनसीबी अफसर ने आगे बताया , 'अगर ये बात साबित हो गई कि इस केस में ड्रग की कमर्शियल क्वांटिटी का इस्तेमाल किया गया है तो रिया 20 साल के लिए जेल जा सकती हैं। वहीं ड्रग की स्मॉल क्वांटिटी और मिडिल क्वांटिटी साबित होने पर उनकी सजा कम हो जाएगी। रिया मामले में एनसीबी को सप्लायर्स के जरिए ड्रग्स की कमर्शियल क्वांटिटी मिली है।'

PunjabKesari

 इसके अलावा एनसीबी के अधिकारी ने कहा, 'अभी हम उन बॉलीवुड स्टार्स के नाम से पर्दा नहीं हटा सकते जिनका नाम रिया ने लिया था। अभी जांच चल रही है। नतीजे पर पहुंचने से पहले किसी भी स्टार का नाम लेना उचित नहीं होगा। सबूतों की माने तो रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ साजिश रची थी लेकिन इस मामले में फिलहाल ज्यादा बात नहीं की जा सकती।'सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग लेने के सवाल पर एनसीबी अफसर ने दावा किया है कि, 'टीम ये बात साबित कर देगी कि दिवंगत एक्टर ड्रग लेने के आदि थे या नहीं...। उसकी फिक्र करने की जरुरत नहीं है। जांच पूरी होने तक हम इस बारे में कोई बड़ा बयान नहीं देना चाहते। हमने एक मेजर सप्लायर को पकड़ा है। इस केस में जल्द ही हमें और भी नई जानकारियां मिल जाएंगी।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News