सड़क पर चलते हुए शौविक की तस्वीर शेयर कर रिया चक्रवर्ती ने बताया ''वॉरियर'', बोलीं- मेरा बहादुर भाई, मेरा विनम्र योद्धा
12/3/2021 1:47:28 PM

मुंबई. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने भाई शौविक चक्रवर्ती की तस्वीर शेयर कर उसे वॉरियर बताया है, जो खूब वायरल हो रही है।
तस्वीर में शौविक सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। शौविक ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में शौविक की पीठ नजर आ रही है, जिसपर उन्होंने बैग पहना हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए रिया ने लिखा- मेरा बहादुर भाई, मेरा विनम्र योद्धा।
वहीं शौविक ने भी अपनी तस्वीर शेयर की है। शौविक ने लिखा- एक साल बाद, नीचे से ऊपर उठने तक, इस एक साल ने मुझे वह सिखाया है जो मैं अपने होने के 24 साल में नहीं सीख सका। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरे परिवार के साथ खड़े रहे। आप वास्तव में हमारी जीवनरेखा थे। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो रिया को फिल्म 'चेहरे' में देखा गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा के साथ नजर आई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन