NCB के सामने फूट-फूट कर रोने लगीं थी रिया, पूछताछ में लिया एक बड़े शख्स का नाम- सूत्र
9/7/2020 11:36:18 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रही हैं। केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स मामले आज फिर NCB पूछताछ कर रही हैं।
इससे पहले रविवार को रिया से 6 घंटे पूछताछ हुई। इस पूछताछ में रिया ने कई अहम खुलासे किए, लेकिन एनसीबी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को एनसीबी रिया चक्रवर्ती से करीब 60 से 70 सवाल पूछे, जिसमें रिया ने बामुश्किल 15 सवालों के जवाब दिए। वहीं पूछताछ के दौरान जब उन्हें भाई शोविक के सामने बिठाया गया तो वह रोने लगीं। जिसके बाद अधिकारियों को एक्ट्रेस से अकेले में पूछताछ करनी पड़ी।
इस दौरान रिया ने कबूल किया कि उन्होंने दीपेश से मार्च 2020 अप्रैल 2020 तक ड्रग्स मंगवायी थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने खुद ड्रग्स लेने की बात से मना किया। रिया से
जब मिरांडा का आमना-सामना कराया गया, तो उनसे पूछा गया कि मिरांडा के मुताबिक आप ड्रग्स लेती हैं। इस सवाल पर रिया ने कहा-'मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूं।'
सुशांत के फार्म हाउस में होती थी ड्रग्स पार्टी
रियाने इस दौरान सुशांत सिंह के फार्म हाउस में हुईं पार्टियों के बारे में भी बताया, जिसमें एक बड़े नाम का जिक्र NCB के सामने किया है। रिया के मुताबिक, सुशांत के फार्म हाउस में अक्सर पार्टी होती थी, जहां ड्रग्स भी आता था। रिया ने बताया कि बॉलीवुड से सुशांत के कुछ दोस्त और कुछ छोटे स्टार्स पार्टी में आते थे और ड्रग्स लेते थे। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर भी रिया ने कई राज खोले।
CBD ऑयल का जिक्र
रिया ने इस दौरान CBD ऑयल का जिक्र किया। अब NCB जल्द मुंबई पुलिस और सीबीआई से रिक्वेस्ट कर सुशांत सिंह के फ्लैट्स से बरामद की गई चीजों की जानकारी लेगी, ताकि पता चल सके कि क्या मुंबई पुलिस और सीबीआई को एक्टर के अपार्टमेंट से CBD ऑयल जैसा कुछ मिला या नहीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

Srimad Bhagavad Gita: श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप से जानें यज्ञ के रूप और सबसे अच्छा यज्ञ

मुंबई में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया