Beautiful Pictures: 10वीं सालगिरह पर अयोध्या पहुंचे टीवी के राम-सीता,कपल ने किए राम मंदिर के दर्शन
2/16/2021 5:55:29 PM

10वीं सालगिरह पर अयोध्या पहुंचे टीवी के राम-सीता,कपल ने किए राम मंदिर के दर्शन
मुंबई टीवी शो "रामायण" में भगवान राम और मां सीता का किरदार निभा चुके गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी ने 15 फरवरी को अपनी 10वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल अयोध्या पहुंचा।
यहां उन्होंने राम मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान टीवी के राम-सीता ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। लुक की बात करें तो देबिना सीग्रीन साड़ी में खूबसूरत दिखीं। वहीं गुरमीत पत्नी के साथ मैचिंग कुर्ते में नजर आए।
इस दौरान गुरमीत ने सरयू नदी में सूर्य नमस्कार किया। इसके साथ ही उन्होंने गाय को चारा खिलाया। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की मुलाकात साल 2006 में मुंबई में एक टैलेंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। इन इवेंट में गुरमीत चौधरी को मुंबई की तरफ से चुना गया था तो वहीं देबीना बनर्जी कोलकाता को रिप्रजेंट कर रही थीं।
बाद में गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की मुलाकात मुंबई में हुई। गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने पूरी दुनिया के सामने साल 2011 में सात फेरे लिए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

UP: मुजफ्फरनगर में फीमेल Pitbull की गंडासे से पीटकर हत्या, मालिक की तहरीर पर एक के खिलाफ FIR दर्ज

ईवीएम पर विपक्ष की बैठक चुनाव में हार का बहाना ढंढने की कवायद : भाजपा