ट्रोलः ''खुद 4 बच्चों का पिता..और पॉपुलेशन पर बात कर रहा है''जनसंख्या कंट्रोल बिल पर बात कर फंसे BJP सांसद रवि किशन

7/23/2022 10:29:18 AM

मुंबई: एक्टर और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। हाल ही में भाजपा सांसद रवि किशन शुक्रवार को सदन के पटल पर जनसंख्‍या नियंत्रण से जुड़ा निजी विधेयक रखेंगे। रवि किशन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'नए भारत और विश्वगुरु बनने का सपना जो (नरेंद्र) मोदी जी देख रहे हैं, उसके लिए जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत जरूरी है।'  

अब अपने इसी बयान को लेकर रवि किशन लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, रवि किशन तीन बेटियों और एक बेटे के पिता है। इसी तथ्‍य को आगे कर बीजेपी सांसद को ट्रोल किया जा रहा है। रवि किशन पर निशाना साधा जा रहा है कि खुद 4 बच्‍चों के पिता होकर वे जनसंख्‍या नियंत्रण की बात कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा-'रवि किशन के चार बच्चे हैं, 3 बेटियां और 1 बेटा... और ये जनसंख्या कंट्रोल पर बात कर रहे हैं।' 

इस आदमी के 4 बच्चे हैं और फिर भी वह जनसंख्या नियंत्रण पर व्याख्यान दे रह है। इनके पास परिवार नियोजन करने के लिए सुश्री से पूछने की हिम्मत नहीं है इसलिए वे इस नियम को हिंदुओं पर लागू करना चाहते हैं। रजत नाम के यूजर ने लिखा कि अगर इसे पास किया जाता है तो रवि किशन को अपने 4 में से 2 बच्चों को चुनना होगा।

एक ने लिखा- 'खुद के चार बच्चे होने के बाद जनसंख्या क़ानून की पैरवी ?? ये भी ठीक है। बता दें कि रवि किशन चार बच्चों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम रीवा है। इनके अलावा उनकी दो बेटियां तनिष्क व इशिता और एक बेटा सक्षम भी है।'

एक यूजर्स ने लिखा-'सिर्फ 4 बच्चों के पिता है हमारे सांसद महोदय जो आज़ जनसंख्या नियंत्रण पर बिल ला रहे हैं!🙄पहले तीन बेटियां हुई थी और चौथा बेटा हुआ था!पुराने ज़माने कुछ अनपढ़ लोग तब तक बच्चे पैदा करते थे जब तक कि बेटा नहीं हो जाए, लेकिन आजकल ऐसा नहीं होता है!🙄मैं इस बिल का समर्थन करता हूं।🙏'

Content Writer

Smita Sharma