''जमाई राजा'' फेम रवि दुबे ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
3/27/2021 4:55:42 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सीरियल 'जमाई राजा' फेम एक्टर रवि दुबे अपनी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके खासी संख्या में फैंस हैं। लेकिन एक्टर ने अचानक इंस्टाग्राम छोड़ने का फैसला लेकर फैंस को हैरान कर दिया है।
24 मार्च की रवि दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा-कुछ दिनों के लिए अपनी इंस्टाग्राम डिलीट कर रहा हूं।
एक्टर के करीबी सूत्र के अनुसार, रवि ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया से ब्रेक को लेने का फैसला किया था, क्योंकि अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते थे। साथ ही एक्टर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजैक्ट्स को लेकर भी काफी बिजी चल रहे हैं।
काम की बात करें तो रवि दुबे को आखिरी बार ज़ी 5 की सीरीज जमाई 2.0 सीजन 2 में निया शर्मा के साथ देखा गया था।