CBSE 10th बोर्ड परीक्षा रद्द होने पर बैक बेंचर्स ने ली टाॅपर की चुटकी,रवीना टंडन ने शेयर किया मजेदार वीडियो
4/16/2021 8:41:07 AM

मुंबई: डेडली वायरस कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में अपने पैर पसार किए हैं। आए दिन इस वायरस में कई लोग शिकार हो रहे हैं। ऐसे में देशभर में कई चीजों पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लेते हुए सीबीआई की 10वी बोर्ड परीक्षा को कैंसल और 12वीं की परीक्षाएं भी पोस्टपोन किया गया। अब इस फैसले से कई छात्र राहत की सांस ले रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिनकी टेंशन बढ़ गई है।
इस बीच अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो कर दिया है। उस वीडियो को देख हर कोई हंसने को मजबूर हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सरकार के एक फैसले ने लास्ट बेंच पर बैठने वाले छात्रों के कैसे मजे करवा दिए हैं।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/TOQBcaIfLz
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 15, 2021
बिना एग्जाम दिए पास होने से लास्ट बेंच वाले की खुशी का ठिकाना नहीं हैं और टाॅपर काफी उदास है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना ने कई सारे हंसने वाले इमोजी बना दिए हैं। ये वीडियो जो देख रहा है, वो खूब ठहाके लगा रहा है। वैसे इस वीडियो का ट्रेंड ह... का ट्रेंड होना इसलिए हैरान नहीं करता क्योंकि कोरोना के बाद अगर किसी दूसरे मुद्दे पर चर्चा हो रही थी तो वो सीबीआई बोर्ड परीक्षा थी। ऐसे में रवीना की तरफ से सही समय पर सही वीडियो शेयर कर दिया गया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन जल्द ही ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह वेब सीरीज लेगेसी में अहम रोल निभाती दिख जाएंगी। इस सीरीज में एक्टर अक्षय खन्ना को भी कास्ट किया गया है। सीरीज को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों अक्षय और रवीना एक दूसरे से टक्कर लेने वाले हैं। दोनों एक दूसरे खिलाफ साजिश रचते दिखाई दे जाएंगे। इसके अलावा रवीना केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!