रवीना टंडन ने कही इतनी बड़ी बात, बोली "90 के दशक में सोशल मीडिया रहता तो कई लोग एक्सपोज होते "

11/28/2019 2:26:13 AM

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री की लीड एक्ट्रेस थीं। जानकारी के लिए बता दें रवीना उस समय के टॉप अभिनेताओं के साथ काम करती थीं। रवीना ने हाल ही में एक चैट शो में हिस्सा लिया और मौजूदा समय में सोशल मीडिया की वजह से समाज में आए बदलाव पर अपनी राय रखी ।

उन्होंने इस बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी कि सोशल मीडिया की सक्रियता से बॉलीवुड में क्या परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।

रवीना ने कहा कि 90 के दशक में सबसे दुखद चीज यह थी कि सोशल मीडिया नहीं था। उस दौरान अखबार और मैगजीन में जो भी छप कर आता था पाठक उस पर ही यकीन कर लेते थे। किसी के पास अपनी राय रखने का कोई माध्यम ही नहीं था।

लोग बस अखबार में लिखी बातों पर यकीन कर लेते थे। यदि 90 के दशक में सोशल मीडिया होता तो कई सारे लोग एक्सपोज होते। 

Pawan Insha