रवीना ने शेयर किया इंडियन आर्मी का वीडियो, यूजर ने की ट्रोल करने की कोशिश तो एक्ट्रेस ने सुनाई खरी-खरी

6/24/2020 10:54:45 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस रवीना टंडन की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है। उनका हर छोटा पोस्ट शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। हाल ही में रवीना ने इंडियन आर्मी का एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो इस वीडियो को देखकर भावुक हो गईं। एक्ट्रेस का ये वीडियो देख एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस ने उस शख्स को करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी। 

PunjabKesari


वीडियो शेयर कर रवीना ने कैप्शन में लिखा, ''मेरी आंखों में आंसू आ गए...मिट्टी के सच्चे बेटे..मेरे वीर, मेरे भाइयों, मेरे प्यार...अपनी मातृभूमि के लिए जूनून कूट कूट कर भरा है..लव यू वीर, आप जहां पर भी हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो को कई फैंस ने खूब पसंद किया वहीं कईयों ने उन्हें इस पर ट्रोल करने की कोशिश की। ''

ट्रोलर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ''गाने गाते रहिए, फिल्में बनाते रहिए, यही वो चीज है जो भारतीय लोग बेस्ट तरीके से कर सकते हैं और पिछले कुछ समय से भारत में बेहतरीन क्रिकेटर्स भी होने लगे हैं। युद्ध में साहस, पराक्रम और वीरता भारतीयों के बस की बात नहीं है, वैसे चाय कैसी थी?''


यूजर ये कमेंट देख एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''डियर. मुझे आपको बेवकूफ कहना अच्छा लगेगा ....लेकिन इसके बजाय मैं आपको बताना चाहूंगी कि एक सैनिक जो सीमा पर शहीद हो जाता है, वह किसी का बेटा, भाई, किसी का पति है। माना कि वो सैनिक पहले हैं, लेकिन उनका खून भी लाल ही है। हम अलग नहीं हैं, दर्द सबका एक ही है, चाहे आप अपना बेटा खोए या मैं।''
काम की बात करें तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' है। इस फिल्म में संजय दत्त और यश अहम भूमिका में नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Related News

Recommended News