चर्चा में रवीना टंडन का नाती के साथ मस्ती करते का वीडियो, क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल
3/31/2021 2:18:56 PM

मुंबई: बाॅलीवुड की ब्यूटीफुल एंड फिट एक्ट्रेस रवीना टंडन साल 2019 में नानी बनी हैं। उनकी बेटी छाया ने सितंबर महीने में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था।
नानी बनने के बाद रवीना काफी खुश हैं और उन्हें अक्सर अपने नाती के साथ मस्ती करते देखा जाता है।
हाल ही में रवीना ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में वह नाती के साथ खेलती दिख रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो हालांकि कुछ दिन पुराना है लेकिन इस वीडियो में ग्लैमरस नानी रवीना और नाती रूद्र की क्यूटनेस देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रवीना कभी नाती को गोद में उठा रही हैं तो कभी उसे दुलार करती नजर आ रही हैंफैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि रवीना टंडन ने 1995 में 2 बेटियां छाया और पूजा को अडोप्ट किया था। उस समय पूजा की उम्र 11 और छाया की उम्र 8 साल थी। इसके बाद रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की। दोनों की 16 साल की बेटी राशा और 11 साल का बेटा रणबीर है। काम की बात करें तो 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आ सकती हैं। इसमें वह साउथ सुपरस्टार यश और संजय दत्त के साथ दिखेंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वैष्णो देवी भवन की सजावट को देख बोले श्रद्धालु: प्यारा सजा है तेरा द्वार मां भवानी...

23-24 मार्च को ये काम करने से राहु-केतु आपकी जिंदगी में कभी नहीं मचाएंगे खलबली

UP: देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर, प्रेमी की मौके पर मौत... युवती की हालत गंभीर