रवीना टंडन ने पद्मश्री जीतने के बाद जमकर की पार्टी, बेटी राशा और दोस्त नीलम कोठारी हुई शामिल
2/7/2023 3:05:59 PM

मुंबई। बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस रवीना टंडन जो की अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है ने बीते सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की। पद्मश्री जीतने के बाद रवीना ने अपनी खुशी अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ बांटी और इसी के साथ वे खूब इंजॉय करती नज़र आईं।
रवीना ने पार्टी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “Last night was a mood! 😂😂😂”
वर्कफ़्रंट की बात करें तो रवीना ने 2021 में अपनी OTT सीरीज़ “अरण्यक” के लिए शानदार प्रदर्शन दिया और अब वह पटना शुक्ला और घुड़चड़ी में नज़र आएंगी।