रवीना टंडन ने वर्चुअली सेलिब्रेट किया करवा चौथ, फोन पर पति का चेहरा देख खोला व्रत
11/5/2020 4:14:51 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस बार वर्चुअली तरीके करवा चौथ सेलिब्रेट किया। इन दिनों एक्ट्रेस हिमाचल के डलहौजी में शूटिंग कर रही हैं और पति अनिल थडानी से दूर होने के कारण उन्होंने उन्हें फोन से ही देखकर अपना व्रत खोला। रवीना ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
शूटिंग के चलते पति दूर रवीना ने अपने करवाचौथ में कोई कमी नहीं आने दी। बल्कि उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपने करवा चौथ को खास बना लिया।
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने एक हाथ में छलनी लेकर और दूसरे में फोन में पति की फोटो के सामने अपना व्रत खोला।
वीडियो कॉल में पति के दर्शन करते हुए एक्ट्रेस ने पानी पिया और उन्हें किस भी करती नजर आईं।
रवीना ने इससे पहले अपनी और भी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो रेड आउटफिट और सोल्ह श्रृंगार ने बला की खूबसूरत दिखाई दीं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस के धड्ड़ले से लाइक्स मिल रहे हैं।