कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहीं राशि खन्ना, बोलीं- दिल खोलकर दान करें, तिनका तिनका भी..
6/9/2021 4:50:27 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना संकट के बीच कई सितारे जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आए हैं, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं ऐसे मुश्किल की घड़ी में एक्ट्रेस राशि खन्ना भी जरुरतमंदो के लिए काम कर रही हैं।
राशि खन्ना #BeTheMiracle के जरिए जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रही हैं। #BeTheMiracle के साथ साथ राशी रोटी बैंक जैसे संस्थाओं और स्वयंसेवको के साथ जुड़ी हैं जो उन जानवरों और कुछ वृद्धाश्रम की सेवा कर रहे हैं।
इस पहल के बारे में राशि खन्ना ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक ऐसी टीम का साथ मिला है जो इतनी बहादुर हैं, कि इस महामारी में भी घर से बाहर निकलकर लोगों की समस्याओं को सामने ला रही हैं।#BeTheMiracle के जरिए मैं लोगों की हर मुमकिन मदद करने की कोशिश कर रही हूं।
कोविड १९ की दूसरी लहर के कारण अधिक से अधिक लोग और उनके परिवार भुखमरी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में आपके द्वारा रोटी बैंक को दान किए गए मात्र ४० रुपए एक व्यक्ति की भूख को मिटाने में सहायक हो सकता है। मैं रोटी बैंक द्वारा किए जा रहे अद्भुत काम का समर्थन करती हूं pic.twitter.com/cH0GhvU5Zy
— Raashii Khanna (@RaashiiKhanna_) June 8, 2021
''कई परिवार भुखमरी के कगार पर हैं जो हकीकत में बहुत ही बुरे समय से गुज़र रहे हैं। मैं चाहती हुं कि लोग दिल खोलकर डोनेशन करें, तिनका तिनका भी मायने रखता है। यह एक अत्यधिक राशि होना जरूरी नहीं है। हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि हम सब इस समय एक साथ हैं और केवल एक साथ रहकर ही हम इस कठिन समय को पार कर सकते हैं और साथ में हम किसी के भी जीवन में चमत्कार ला सकते हैं।"
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
नवरात्रे के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से करीब 150 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अलग-2 अस्पतालों में भर्ती

Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

अभी खत्म नहीं हुआ कोविड-19: रोजाना नए मामलों में हुई बढ़ौतरी, 24 घंटे में आए इतने नए संक्रमित केस

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब