भाई के निधन के कुछ दिन बाद ''खतरों के खिलाड़ी'' की शूटिंग करने निकली निक्की को लोगों ने मारे ताने,भड़की रश्मि बोली-''ये उसके भाई का सपना...
5/10/2021 9:26:41 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस' फेम और एक्ट्रेस निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का हाल ही में कोरोना से निधन हुआ था। भाई के निधन से निक्की काफी सदमे में हैं लेकिन अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते एक्ट्रेस को अपना दर्द को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ना पड़ा। भाई के निधन के कुछ वक्त बाद ही निक्की खतरों के खिलाड़ी के लिए केपटाउन रवाना हो गई। हालांकि निक्की का ये फैसला लोगों को पसंद नहीं और उन्होंने उन्हें ट्रोल कर दिया।
ऐसे में रश्मि देसाई निक्की के सपोर्ट में उतर आई हैं।'रश्मि ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- 'ये निक्की के भाई का सपना था कि वो खतरों के खिलाड़ी 11 जीते, लेकिन ये बात निक्की और उसके कुछ करीबी ही जानते हैं।
लोगों को निक्की को सपोर्ट करना चाहिए लेकिन वो ज्ञान दे रहे हैं.... सच्चाई तो ये है कि अगर मौका मिले तो वो अपने पड़ोसियों की भी मदद नहीं करेंगे और मदद की तो बात पूछो ही मत।'
निक्की ने भी दिया था मुंहतोड़ जवाब
हेट कमेंट्स मिलने के बाद निक्की ने ट्रोल्स को लताड़ लगाई। निक्की ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था-'कुछ बेवकूफ लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं और मेरी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं कि कुछ ही दिन पहले मेरे भाई की मौत हुई है, क्या मुझे शर्म नहीं आती मैं वहां जाकर एंजाॅय कर रही हूं।'
निक्की ने आगे लिखा-'बेवकूफों मैं तुम्हें बता दूं कि मेरी खुद की भी जिंदगी है, मुझे भी खुश रहने का अधिकार है, अपने लिए नहीं तो अपने भाई के लिए क्योंकि उसे अच्छा लगता था जब मैं खुश रहती थी। ये लोग जिनके पास कोई काम नहीं है सिवाए कॉमेंट करने और निगेटिविटी फैलाने के, मैं इनसे अपील करती हूं कि जाइए और जाकर अपने सपनों को अचीव कीजिए। ये आपको, आपके माता-पिता और आपके परिवार को खुशी देगा।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर