Pictures: जय माही के घर पहुंची रश्मि देसाई, अष्टमी पर लिया कंजक तारा का आशीर्वाद
4/21/2021 2:14:13 PM

मुंबई: 20 अप्रैल को पूरे देश में दुर्गा अष्टमी का त्योहार मनाया गया। महाष्टमी पर हर किसी ने अपने घर कन्या पूजन किया। बाॅलीवुज और टीवी इंडस्ट्री में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिली। ऐसे में एक्टर जय भानुशाली और माही विज ने घर पर कंजक पूजन किया।उन्होंने अपनी बेटी तारा को कंजक लिए देवी की तरह तैयार किया और पूजा के स्थान पर बिठाया।
तारा का आशीर्वाद लेने एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी भानुशाली फैमिली के घर पहुंची। इस दौरान रश्मि मेहरून कलर के सूट में खूबसूरत दिखीं। वहीं माही भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।
नन्हीं तारा की बात करें तो वह लाइट ब्लू सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। रश्मि की तारा, जय और माही संग ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
तस्वीरों में अलावा माही और जय ने अपनी छोटी कंजक की वीडियो भी फैंस के साथ शेयर की हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के सभी लोगों ने तारा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पूजन किया।
बता दें कि माही विज ने साल 2011 मेंजय भानुशाली से शादी की थी। 2017 में उन्होंने एक बेटा और एक बेटी को गोद लिया, जिनका नाम उन्होंने राजवीर और खुशी रखा। शादी के 7-8 साल बाद माही विज ने तारा को 2019 में जन्म दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

नोएडा: समधी की हत्या मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी हुआ बरामद

हिमाचल सरकार के एक साल का जश्न कार्यक्रम थोड़ी देर में, प्रियंका नहीं आएंगी, सुक्खू गिनाएंगे 365 उपलब्धियां

दाला में काला ! PAK में चुनाव से पहले आर्मी चीफ जनरल मुनीर गए अमेरिका, अटकलों का बाजार गर्म