Video:कोरोना वायरस के कहर के बीच टेस्ट कराती दिखीं रश्मि,फैंस को सताई एक्ट्रेस की चिंता

3/17/2020 3:17:09 PM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई इन दिनों 'नागिन 4' में नजर आ रही हैं। जहां कोरोना वायरस की वजह से कुछ टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग रोकी गई है वहीं 'नागिन 4' की शूटिंग अभी चल रही है।

PunjabKesari

शो के सेट पर कोरोना के चलते काफी सावधानी बरती जा रही है। हाल ही में शो के सेट से रश्मि का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रश्मि कोरोना का टेस्ट करवाती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

एक शख्स टेंप्रेचर मशीन से रश्मि का बॉडी टेंप्रेचर चेक कर रहा है। रश्मि का ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। फैंस रश्मि की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को टीवी की नागिन की सेहत की चिंता सता रही है।  इतना ही नहीं कुछ लोग उनको समझा रहे हैं कि रश्मि को इस समय शूटिंग करने से बचना चाहिए।

PunjabKesari

बता दें कि शो में रश्मि की एंट्री जैस्मिन भसीन की जगह हुई है। रश्मि से पहले जैस्मिन नागिन का रोल निभा रही थीं लेकिन फिर उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया । इसके बाद रश्मि को ये रोल मिल गया । 

 

View this post on Instagram

#rashmidesai checked by security personnel on the sets of #naagin4 . . . . #CoronaVirus #covid_19 #viralbhayani #bb13 #biggboss13 @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Related News

Recommended News