हिमाचली आउटफिट पहन रश्मि ने करवाया फोटोशूट, खिलखिलाते हुए 2020 को कहा अलविदा

1/1/2021 1:53:08 PM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम रश्मि देसाई आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं। रश्मि हमेशा अपने अलग-अलग अंदाज में तस्वीरें शेयर चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में साल 2020 के अंत में रश्मि ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। रश्मि की ये तस्वीरें उनके डल्होजी ट्रिप की हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में वह हिमाचली आउटफिट में नजर आ रही हैं। रेड कलर की आटउफिट में रश्मि बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने सिंर और कमर पर हिमाचली ज्वैलिरी पहनी है। ये गहने चांदी के मालूम होते हैं और बेहद बारीकी से बनाए गए हैं।

PunjabKesari

उन्होंने अपने सिर पर जो ज्वैलरी पहन रखी है वो वाकई बेहद आलीशान दिखाई दे रही है। तस्वीरों में वह खिलखिलाती नजर आ रही हैं। रश्मि ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखी- 'सुंदर चीज कभी अटेंशन नहीं मांगती।' फैंस को रश्मि की ये खिलखिलाती हुई तस्वीरे बेहद खूबसूरत लग रही है।

PunjabKesari

 बिग बाॅस से निकलने के बाद एक्ट्रेस की फैन फ्लाॅइंग में काफी बढ़ावा हुआ है। देखते ही देखते रश्मि देसाई के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस मौके को उन्होंने धूमधाम से फुल डेकोरेशन कर सेलिब्रेट किया।

Bollywood Tadka

 वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार नागिन 4 'Naagin 4' में लीड रोल निभाती हुई नजर आईं थी। इसके अलावा हाल ही में उनका साॅन्ग अब क्या जान लेगी रिलीज हुआ था। इसमें उनके साथ शहीर शेख,सना सईद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Related News

Recommended News