Marriage in Trouble: बादशाह की वाइफ जैस्मिन से बढ़ी दूरियां, टूटने की कगार पर 8 साल पुरानी शादी!
11/28/2020 11:24:47 AM

मुंबई: रैपर बादशाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। खबरें हैं कि बादशाह और उनकी वाइफ जैस्मिन के बीच लंबे समय से दूरियां बढ़ गई हैं। बाहशाह और उनकी पत्नी जैस्मिन के बीच पिछले कुछ टाइम से तनाव चल रहा है। बताया तो ये भी जा रहा है कि जैस्मीन, बादशाह से अलग रह रही हैं। रैपर से जुड़े सोर्स ने बताया कि लॉकडाउन का वक्त है और जैस्मिन पंजाब में ही दूसरी जगह पर रह रही हैं।
इसके अलावा एक और सोर्स का कहना है कि ये मियां-बीवी के बीच की लड़ाई है और मामला जल्दी सुलट जाएगा। हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव होते हैं। वहीं अब तक इस बारे में बादशाह की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
खैर इस तथ्य को तो सभी जानते हैं कि बादशाह एक बहुत ही प्राइवेट व्यक्ति है। वो अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में कभी चर्चा नहीं करते हैं, इसलिए इस बारे में कोई बात ना करना आश्चर्य नहीं है। बता दें कि बादशाह और जैस्मिन के एक बेटी है जिसका नाम ग्रेस मसीह सिंह है। बेटी का जन्म 11 जनवरी 2017 को हुआ था।
काम की बात करें तो बादशाह ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 'कूल इक्वल' के नाम से की थी लेकिन कुछ वक्त बाद नाम बदलकर 'बादशाह' कर लिया। 2006 में वह हनी सिंह के साथ आए थे।
बादशाह का यूथ्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। 2012 में उनका सिंगल हरियाणवी सॉन्ग कर गाई चुल्ल रिलीज हुआ था, जिसे बाद में 2016 की बॉलीवुड फिल्म कपूर एंड संस में ले लिया गया। बादशाद ने 'बजरंगी भाईजान' में 'सेल्फी ले ले रे' गाया जो कि जबरदस्त हिट रहा। उन्होंने अब तक 'ऐ दिल है मुश्किल', 'दबंग 3', 'सुल्तान', 'गुड न्यूज', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022: कर्ज का भार कर रहा है परेशान तो 9 दिन करें ये उपाय

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की, जानें किन्हें मिला मौका

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की