रणवीर सिंह का करियर बनाने में संजय लीला भंसाली का हाथ, बोले- मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा, उन्होंने मुझे तोड़ा और राख में बदल दिया

2/26/2022 3:43:03 PM

मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है। एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। रणवीर की 'राम लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' यादगार फिल्मों में से एक हैं। इन तीनों फिल्मों को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। रणवीर के करियर को ऊंचाई पर ले जाने में संजय का भी काफी हाथ है। हाल ही में फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के रिलीज के मौके पर रणवीर ने बताया है कि कैसे उनका करियर बनाने में संजय का बड़ा हाथ है।

PunjabKesari
रणवीर ने कहा- 'मेरी जिंदगी में किसी भी अन्य व्यक्ति से अलग मिस्टर भंसाली ने मेरा करियर बनाने में मदद की है। मैं एक खास तरीके से एक्टिंग करता था और सोचता था कि मुझे सबकुछ पता है। लेकिन भंसाली ने मुझे फिर से गढ़ा है। उन्होंने मुझे तोड़ा और राख में बदल दिया ताकि मैं एक आर्टिस्ट के तौर पर फिर से तैयार हो सकूं जैसा मैं आज हूं। मैं जिंदगीभर इसके लिए भंसाली का कर्जदार रहूंगा।'

PunjabKesari
रणवीर ने आगे कहा- 'वह सही मायने में किसी आर्टिस्ट की पूरी क्षमता बढ़ा देते हैं। मेरी रेंज और एक्टिंग के प्रति मेरी समझ को पूरा बदल दिया गया। मेरी कला को संवारने के लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा। एक डायरेक्टर के तौर पर उनके पास सीन और किरदारों को लेकर बहुत अलग आइडिया होते हैं।'

PunjabKesari
काम की बात करें तो रणवीर फिल्म '83' में नजर आए थे। अब एक्टर बहुत जल्द फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर 'सर्कस' और  'जयेशभाई जोरदार' में नजर आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News