रणथंभोर में सगाई कर रहे हैं रणबीर-आलिया! एक्टर के चाचा रणधीर कपूर ने बताई सच्चाई

12/30/2020 1:39:48 PM

मुंबई: बाॅलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस समय चर्चा में हैं आए जब उनकी सगाई की खबरें सामने आईं। बुधवार सुबह ही खबर आ रही थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक क्लोज सेरेमनी ने रणथंबोर में न्यू ईयर के मौके पर सगाई करने जा रहे हैं।

लेकिन अब इन खबरों पर रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर का रिएक्शन सामने आए हैं। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए रणधीर कपूर ने कहा-रणबीर और आलिया की सगाई की खबरें गलत है। अगर ऐसी कोई बात होती मैं और पूरा कपूर परिवार वहां होता।आलिया और रणबीर वहां नए साल के जश्न के मौके पर गए है। सगाई की खबरें गलत है।

बता दें कि मंगलवार सुबह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट परिवार संग मुंबई एयरपोर्ट से जयपुर कर लिए रवाना हुए। हीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण  भी पिंक सिटी का दीदार करने पहुंच गए। इतना ही नहीं दोनों की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी जयपुर के लिए उड़ान भरी। से में खबरें आने लगी थी कि बड़े स्टार्स का एक जगह पर मौजूदगी का कारण रणबीर-आलिया भट्ट की सगाई है।

Smita Sharma