अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रणधीर कपूर, कोरोना से जंग जीतने के बाद भी नहीं मिली परिवार के सदस्यों से मिलने की इजाजत

5/15/2021 11:12:00 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर 29 अप्रैल को कोविड 19 पाॅजिटिव पाए गए। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अब रणधीर कपूर हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हालांकि उन्हें किसी ने मिलने की इजाजत नहीं है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक रणधीर अभी कुछ दिनों तक किसी से मिल नहीं सकते फिर चाहे उनकी पत्नी बबीता हो या दोनों बेटी और दामाद सैफ अली खान हो। इस बारे में बात करते हुए रणधीर ने बताया-'मुझे अभी कुछ दिनों सभी से दूर रहने को कहा है। ये सिर्फ कुछ दिनों की बात है। मैं अस्पताल के स्टाफ को थैंक्यू कहना चाहूंगा। वो सभी शानदार थे। उन्होंने मेरा ध्यान रखा। '

चेम्बूर स्थित घर बेच रहे हैं रणधीर 

रणधीर अब अपना चेम्बूर वाला घर बेचने वाले हैं जहां वह बड़े हुए हैं। इस बारे में रणधीर ने बताया कि भाई राजीव के निधन के बाद वह अकेला महसूस कर रहे हैं और अब परिवार के पास रहना चाहते हैं। रणधीर ने कहा- 'राजीव मेरे साथ ही ज्यादातर रहता था। उसका पुणे में घर था लेकिन वह ज्यादा समय यहीं मुंबई में रहता था। राजीव के निधन के बाद मैं अकेला महसूस कर रहा था तो इसलिए मैंने सोचा कि मैं अब अपने परिवार के करीब रहूं।'

अपने पुश्तैनी घर को लेकर रणधीर ने कहा-'मेरे पैरेंट्स ने मुझे कहा था कि मैं इस घर में जितना हो सके उतना रह सकता हूं, लेकिन जिस दिन मैं इस घर को बेचूंगा मुझे इससे मिले पैसों को ऋषि, राजीव, ऋतु और रीमा के साथ बांटने होंगे।'

Content Writer

Maninder Singh Chadha