दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी के निधन से गम में डूबे बॉलीवुड सितारे, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

11/16/2020 11:05:53 AM

 

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का बीते रविवार निधन हो गया। सौमित्र अभी सिर्फ 85 साल के थे। उनके निधन से उनके फैंस और फिल्म स्टार्स को बड़ा झटका लगा। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है और सितारे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रणदीप हुडा से लेकर ऋचा चड्ढ़ा ने दिग्गज के निधन पर दुख जताया है।

 

रणदीप हुडा

रणदीप हुडा ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, एक पूरा युग समाप्त हो गया। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे सर।

 

मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने दुख जताते हु लिखा- बहुत ही बड़ी क्षति। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे सर। भारतीय सिनेमा की ओर आपका योगदान अभूतपूर्व है और पीढ़ियां इससे प्रभावित होंगी।

ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने लिखा - ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे सर। आप अपने काम के जरिए हमेशा जीवित रहेंगे। इतनी शानदार फिल्मों के लिए धन्यवाद। आज सिनेमा और कला के जगत ने बहुत कुछ खो दिया। आप जो जगह खाली छोड़ कर जा रहे हैं, ये कभी नहीं भर पाएगी। सच में एक युग समाप्त हो गया।


मधुर भंडारकर
मधुर भंडारकर ने भावुक होकर लिखा, - पद्मभूषण सम्मानित एक्टर सौमित्र चटर्जी जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। 54 राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में उनसे हुई बातचीत हमेशा याद रहेगी। उन्होंने मेरी फिल्म ट्रैफिक सिग्नल के बारे में बात की थी जिससे मैं प्रभावित भी था और उनकी प्रशंसा पाकर खुश भी। उनके परिवार और फैन्स के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है। ओम शांति।


राहुल बोस
एक्टर राहुल बोस ने ट्वीट कर लिखा - मैं हर दिन उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। इसलिए 15 पार्क एवेन्यू में उनके साथ काम करना मेरे लिए रोमांचक था। वो मेरे सारे सवालों का जवाब देते थे और बताते थे कि सत्यजीत रे के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहता है। आपके साथ काम कर पाना मेरे लिए गौरव की बात थी सौमित्र दा। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।

सयानी गुप्ता
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने ट्वीट किया- सौमित्र चटर्जी, हमारे फेलुडा हमें छोड़ कर चले गए। बिल्कुल ठंडी पड़ चुकी हूं। एक सदी, एक युग, एक पूरी विरासत जा चुकी है। परदे को अपने 70 साल देने के बाद।

 

शर्मिला टैगोर
एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने भी दिग्गज के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की है। 

 

सौरव गांगुली
 

suman prajapati