नन्ही परी राहा के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए Ranbir, बेटी का चेहरा छिपाने पर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- ''अब ये नया ट्रेंड है''
3/7/2023 12:02:00 PM

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस दौरान वह बेटी राहा और वाइफ आलिया को काफी मिस भी कर रहे थे। वहीं, अब वह बेटी से मिल लिए है। रणबीर को हाल ही में उनकी नन्ही परी के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा है।
बेटी का चेहरा छिपाने पर ट्रोल हुए रणबीर कपूर
वायरल हो रहे वीडियो में रणबीर बेटी राहा को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हाथ से बेटी का फेस कवर कर रखा है। जिसे देख ही यूजर्स उन पर भड़क गए हैं और लगातार ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'लगता है ये भी बॉलीवुड का नया ट्रेंड है, बच्चों का चेहरा छुपाना।'
वहीं, दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'दुनिया से कुछ अलग है क्या आपके बच्चे, इतना नौटंकी क्यों करना है।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'कायली जेनर ने अपनी बच्ची की फोटो दिखा दी, ये लोग ऐसा क्यों करते हैं।'
ये स्टार्स भी अपने बच्चे को रखते हैं मीडिया से दूर
बता दें कि, रणबीर और आलिया ही अकेले ऐसे कपल नही हैं, जो अपने बच्चे को पैपरादी से दूर रखते हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी अपनी बेटी का चेहरा छुपाते हुए नजर आते हैं। वहीं, सोनम कपूर ने भी एक इंटरव्यू में साफ किया था कि जब उनके बेटे वायु सामने आना चाहेंगे तो वह उनकी शक्ल दिखाएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

इजरायल-मिस्र सीमा पर गोलीबारी में 3 इजरायली सैनिकों और मिस्र के 1 सैनिक की मौत

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल