Pics: लॉकडाउन के बीच राणा दग्गुबाती ने दी फैंस को खुशखबरी, गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग रचाई सगाई
5/21/2020 2:34:22 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म ‘बाहुबली’ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के फैंस के लिए खुशखबरी है। खबर है कि एक्टर ने लॉकडाउन के बीच 21 मई को गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी राणा ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। अब कपल की सगाई की ये प्यारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। चलिए देखते हैं..
इंस्टाग्राम अकाउंट पर राण दग्गुबाती ने सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा, And it’s official! वायरल तस्वीरों में राणा और मिहिका ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं और काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
शादी की डेट्स पर राणा के पिता सुरेश राणा का कहना है कि वो कोरोना महामारी के बाद सर्दियों में अपने बेटे की शादी का प्लान कर रहे हैं।
बता दें, कुछ दिनों पहले ही राणा ने मिहिका संग अफेयर की खबरों पर खुलासा किया था और उन्होंने गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि उसने हां कह दिया है।
काम की बात करें तो राणा दग्गुबाती कई तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म ‘बाहुबली’ राणा के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में राणा के भल्लालदेव के किरदार को खूब पसंद किया गया था।
वहीं उनकी गर्लफ्रेंड मिहिका हैदराबाद में इंटीरियर डिजाइनर हैं और साथ ही इवेंट मेनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी
