RRR विवाद पर राजामौली को मिली जान की धमकी तो सपोर्ट में उतरे राणा दग्गुबाती, बोले ''यहां कई मुद्दों पर इतना ध्यान..''
11/27/2020 3:57:53 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का टीजर रिलीज किया था। लेकिन इस टीजर के रिलीज होते ही लोगों ने इसे लेकर विवाद खड़ा कर दिया। इस टीजर में कोमाराम भीम का किरदार निभा रहे एक्टर जूनियर एनटीआर का लुक देखने के बाद लोगों ने फिल्म का ही विरोध करना शुरू कर दिया। जहां तक कि लोगों ने राजमौली के जान से मारने तक की धमकी दे डाली। ऐसे में राणा दग्गुबाती अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर के सपोर्ट में उतरें हैं।
साउथ फिल्म स्टार राणा दग्गुबाती निर्देशक एसएस राजामौली के काफी करीब हैं और जब उनकी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है तो एक्टर उनके सपोर्ट में आगे आए हैं।
हाल ही में राणा दग्गुबाती राजमौली का समर्थन करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि देश में हर कहीं कुछ न कुछ चल रहा है। यहां कई मुद्दों पर इतना ज्यादा ध्यान दे दिया जाता है जो वास्तव में कोई महत्व ही नहीं रखते हैं। जब सबकुछ नॉर्मल हो जाता है तो लोग अपनी बिजी लाइफ में गुम हो जाते हैं। ये एक बड़ा देश है और हर किसी का यहां अपना एक नजरिया है।’
एक्टर ने आगे कहा, 'बैन फिल्मों या ओटीटी कंटेंट पर नहीं बल्कि खबरों पर लगना चाहिए। यहां खबरें हैं जहां कोई रेग्यूलेशन नहीं हैं। मुझे लगता है कि वास्तव में फिल्मों या ओटीटी कंटेंट पर नहीं बल्कि समाचारों पर लगना चाहिए क्योंकि। ये एक सूचना के तौर पर प्रसारित की जाती है।’
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

मध्य प्रदेशः 12 जून को प्रियंका गांधी आएंगी जबलपुर, नर्मदा पूजन के बाद जनसभा को करेंगी संबोधित