''साउथ में पहले से ही मैं स्टार थी,बॉलीवुड के लिए तेलुगू इंडस्ट्री छोड़ने की हिम्मत नहीं'': राम्या कृष्णन

8/28/2022 8:13:06 AM

मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' दुनियाभर के आखिरकार रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती दिखाई दे रही हैय़ विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया गया, लेकिन फिल्म के कलेक्शन को देखकर लगता है कि सारे पैसे पर पानी फिर गया हालांकि इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस राम्या कृष्णन की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई। राम्या कृष्णन ने फिल्म विजय देवरकोंडा की मां का किरदार निभाया है।

PunjabKesari

फिल्म में अपने रोल और अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रही राम्या ने हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरह उनके झुकाव को लेकर एक बयान दिया। राम्या का कहना है कि साउथ इंडियन फिल्मों में वो हिट हैं लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं जम पाया यही वजह है कि वो वापस वहीं लौट गई थीं।

PunjabKesari

हाल ही में एक वेब पोर्टल से बात करते हुए राम्या ने कहा-'बॉलीवुड के छोटे करियर ने मुझे एक स्टार के रूप में सही चीजों  का समझने का मौका दिया। हिन्दी इंडस्ट्री में  किसी भी फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। साउथ में मैं पहले से ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की एक स्टार थीं।  मुझमें साउथ इंडस्ट्री को छोड़कर हिंदी सिनेमा में अपनी लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं थी। किसी भी इंडस्ट्री में अपनी जगह निश्चित करने और उसमें ज्यादा से ज्यादा फिल्में करने के लिए आपको एक सफल फिल्म की आवश्यकता होती है। लेकिन दुर्भाग्य से वह हिंदी में नहीं हुआ और मैं तेलुगू फिल्में करने में सहज थी। इसी कारण मैं वहां चली गई।'

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा-'मैं दक्षिण फिल्म निर्माताओं की हमेशा आभारी रहूंगी कि उन्होंने मुझे अलग-अलग रोल्स की पेशकश की। मुझे खुशी है कि मुझे कमल हासन की फिल्म 'पंचतंत्रम' जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला, जिसमें मैंने एक कॉल गर्ल मैगी की भूमिका निभाई।' 

PunjabKesari

कृष्णन ने कहा- 'फिर रजनी सर के साथ मैंने पदयप्पा की जिसमें मैंने प्रतिपक्षी की भूमिका निभाई, और फिर सुपर डीलक्स जैसी फिल्म की इसलिए इस तरह की भूमिकाओं ने मेरे लिए अधिक अवसरों के दरवाजे खोले हैं। शायद इसलिए मैं टाइपकास्ट नहीं हूं।'

PunjabKesari

 

गौरतलब है राम्या ने 1983 में तमिल फिल्म “वेल्लई मनसु” से एक्टिंग की शुरुआत की थी और चार दशक के अपने करियर में उन्होंने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में एक्टिंग की। बॉलीवुड में राम्या ने खलनायक, बनारसी बाबू, बड़े मियां छोटे मियां, शपथ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन अफसोस कि एक्ट्रेस की कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित नहीं हुई हालांकि तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में राम्या हिट हैं। 

 

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो राम्या कृष्णन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' और अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'क्वीन' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News