केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शाहरुख को दी बेटे आर्यन को पुनर्वास केंद्र भेजने की सलाह, बोले ''1-2 महीने में नशे की लत ठीक हो जाएगी''

10/25/2021 5:33:09 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में दुनिया भर की नजरें हैं। आम लोगों से लेकर सियासी पार्टियां इस मामले में अपनी राय दे रही हैं। अब हाल ही में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शाहरुख खान को ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले में गिरफ्तार बेटे आर्यन खान को पुनर्वास केंद्र भेजने की सलाह दी।

PunjabKesari

 

केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा- "छोटी उम्र में ड्रग्स लेना अच्छा नहीं है। आर्यन खान का भविष्य आगे है। मैं शाहरुख खान को सलाह देता हूं कि आर्यन खान को मंत्रालय से जुड़े एक नशामुक्ति पुनर्वास केंद्र में भेजें। उन्हें जेल में रखने के बजाय 1-2 महीने के लिए वहां रहना चाहिए। देश भर में ऐसे बहुत सारे केंद्र हैं। 1-2 महीने में, वह नशे की लत से ठीक हो जाएगा।''

PunjabKesari

 

उन्होंने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय के अनुसार एक नया कानून बनाया जाए जिसके तहत आरोपी को जेल न भेजा जाए। अठावले ने क्रूज ड्रग्स मामले की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की सराहना की और कहा, "कम से कम 5-6 बार, अदालत को जमानत याचिका मिली है, लेकिन खारिज कर दी गई। इससे पता चलता है कि एनसीबी को पूरी मंजूरी है। और यह कहना गलत है कि उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News