केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 की उम्र में निधन, बॉलीवुड स्टार्स ने ट्वीट कर जताया गहरा दुख

10/9/2020 11:50:16 AM

मुंबई. साल 2020 सबके लिए ही दुख भरा रहा है। हर आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है। हाल ही में राजनीति से एक बुरी खबर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के वरिष्‍ठ नेता  रामविलास पासवान का निधन हो गया है। रामविलास पासवान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। हाल ही में रामविलास की हार्ट सर्जरी हुई थी। रामविलास पासवान ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रामविलास की मौत की खबर से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। स्टार्स ने ट्वीट कर गहरा दुख प्रकट किया है।


रणदीप हुड्डा

PunjabKesari


एक्टर रणदीप हुड्डा ने रामविलास पासवान के निधन पर ट्वीट कर लिखा, 'बहुत बड़ा नुकसान...ओम शांति...'


रितेश देशमुख

PunjabKesari


रितेश देशमुख ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक जाहिर करते हुए लिखा, "इस बात को सुन कर हैरान और दुखी हूं कि रामविलास पासवान जी अब नहीं रहे। चिराग पासवान, उनके फॉलोअर्स और परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनाएं। उनकी धरोहर को हमेशा याद किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति" 


 कैलाश खेर

 

PunjabKesari


सिंगर कैलाश खेर ने लिखा, 'केन्द्र में मंत्री श्री रामविलास पासवान की देह पंचतत्व में विलीन हो गई, हमको जब भी मिले बहुत आदर प्रेम से मिले। भली आत्मा। परमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति दें। अतः प्रियजनों को सामर्थ्य दे इस क्षति को सहन करने की। हरि ॐ संवेदनाएं परिवार संग।'


निमरत कौर

 

PunjabKesari


एक्ट्रेस निमरत कौर ने लिखा, 'श्री रामविलास पासवान जी के परिवार और चाहने वालों को दिली सांत्वानाएं। इस दुखद घड़ी में भगवान उनके साथ रहे और उन्हें इस दुख को सहन करने की ताकत दे। रेस्ट इन पीस।'


हेमा मालिनी

 

PunjabKesari


हेमा मालिनी ने लिखा, 'केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान की मौत की खबर जानकर बहुत दुखी हूं। एक समाजवादी और लोकप्रिय नेता, उन्होंने अपने पूरी जीवन के दौरान गरीबों और वंचितों के लिए काम किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'


मधुर भंडारकर 

 

PunjabKesari
मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर लिखा, 'चिराग पासवान और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मेरी दिली सांत्वनाएं। ओम शांति।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News