उस्ताद राम पोथिनेनी और श्रीलीला ने स्कंद के पहले गाने ''मैं पीछे-पीछे'' में अपने शानदार डांस से डांस फ्लोर पर लगाई आग
8/3/2023 4:57:49 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ब्लॉकबस्टर निर्माता बोयापति श्रीनु और उस्ताद राम पोथिनेनी की बहुप्रतीक्षित मास एक्शन एंटरटेनर स्कंद जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में राम कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं। इस बीच मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाते हुए फिल्म का पहला गाना मैं पीछे-पीछे रिलीज कर दिया है। जो काफी एनर्जेटिक और शानदार है।
गाने में राज की एनर्जी और श्रीलीला के ग्लैमर ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया है। दोनों ने अपने अंदाज और धमाकेदार डांस से फ्लोर पर आग लगा दी है। वेशभूषा और रंग-बिरंगे सेट ने भी गाने में और भी वज़न बढ़ा दिया। श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन बैनर के तहत उच्च उत्पादन मूल्यों और शीर्ष तकनीकी मानकों के साथ भारी बजट पर श्रीनिवास चित्तूरी द्वारा प्रतिष्ठित रूप से निर्मित फिल्म के लिए संतोष डेटेक ने कैमरे को क्रैंक किया।
बता दें कि, इसे ज़ी स्टूडियो साउथ और पवन कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। संपादन का कार्यभार तम्मुराजू ने संभाला है। स्कंद दुनिया भर में 15 सितंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार हो रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jain Shwetambar Terapanth Dharm Sangh: आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां

जालंधर में मां-बेटी की हत्या का मामला : पिस्टल व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

कलयुगी पिता बना हैवान...अपने 2 बच्चों और पत्नी को गला दबाकर मार डाला, परिजनों में मचा हाहाकार

Lok Sabha Election 2024: क्या I.N.D.I.A. गठबंधन से अलग हो जाएगा रालोद? RLD नेता ने किया सबकुछ साफ